Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर पूजा के लिए मिलेगा इतना समय, यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Ganesh Chaturthi 2025 Puja Muhurat: सनातन धर्म की परंपराओं में श्रीगणेश जी का स्थान सर्वोपरि है। वे विघ्नों को हरने वाले, शुभता के दाता, और सभी कार्यों की प्रथम वंदनीय देवता हैं। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को प्रभु श्रीगणेश का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। इस पावन तिथि को हम गणेश चतुर्थी के रूप में मनाते हैं, एक ऐसा पर्व जो केवल उत्सव नहीं, अपितु श्रद्धा, भक्ति और संस्कारों का जीवंत स्वरूप है। इस दिन भक्तजन श्रीगणेश को अपने घर-आंगन में सादर आमंत्रित करते हैं और पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। Budhaditya Yog 2025:सूर्य-बुध बनाएंगे बुधादित्य योग, इन राशि वालों का बढ़ेगा मान सम्मान गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक के ये दस दिन आध्यात्मिक चेतना और पुण्य संचय का विशेष अवसर होते हैं। भक्तजन विधिपूर्वक व्रत रखते हैं, गजानन की स्तुति करते हैं, और घर में मंगलमूर्ति की उपस्थिति से वातावरण को दिव्यता से भर देते हैं। श्रीगणेश की आराधना से जीवन के समस्त विघ्न दूर होते हैं और बुद्धि, विवेक तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है। यह पर्व, भक्त और भगवान के मध्य आत्मिक संबंध को प्रगाढ़ करने का एक अद्वितीय माध्यम है। Ganesh Chaturthi 2025:गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का विशेष संयोग, इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर पूजा के लिए मिलेगा इतना समय, यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि #Festivals #National #GaneshChaturthi2025PujaMuhurat #GaneshChaturthiPujaVidhi #AuspiciousTimeForGaneshChaturthi #GaneshChaturthi2025Rituals #GaneshChaturthiFestivalPuja #GanpatiSthapanaMuhurat2025 #GaneshChaturthiWorshipTime #GaneshChaturthiAuspiciousTimings #SubahSamachar