Ganesh Chaturthi 2025: इन चीजों के बिना अधूरी है गणेश जी की स्थापना, जानें संपूर्ण पूजन सामग्री
Ganesh Chaturthi 2025: भगवान गणेश प्रथम पूज्य देवता है, जिन्हें सभी शुभ मांगलिक कार्यों से पहले पूजा जाता है। मान्यता है कि प्रभु के आशीर्वाद से कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं और उसके सफल होने की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती हैं। शास्त्रों में गणपति जी को बुद्धि के देवता माना गया है। उनकी कृपा से जातकों को सद्बुद्धि, सफल व्यापार और करियर में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होती हैं। हालांकि, गणेश जी की असीम कृपा प्राप्ति के लिए भादों माह को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। दरअसल, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर 'गणेश चतुर्थी' मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में मनाया जाता है। इस खास अवसर पर भक्तजन अपने घरों, मंदिरों और पूजा-पंडालों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना करते हैं। इस दौरान वह दस दिनों तक भव्य तरीके से गणेश पूजन करते हैं और भजन-कीर्तन व भक्ती गीत गाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। इस साल 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी है। इस दिन गणेश पूजन से लेकर स्थापना की संपूर्ण सामग्री क्या है, आइए विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 12:16 IST
Ganesh Chaturthi 2025: इन चीजों के बिना अधूरी है गणेश जी की स्थापना, जानें संपूर्ण पूजन सामग्री #Festivals #National #GaneshChaturthi2025 #GaneshChaturthi2025Date #KabHaiGaneshChaturthi2025 #GaneshChaturthi2025PujanSamagri #GaneshChaturthi2025SthapanaMuhuratInHindi #GaneshChaturthiSamagri #SubahSamachar