Ganesh Chaturthi Bhog: गणपति स्थापना के दिन बप्पा को लगाएं इस खास खीर का भोग, बनाने की सही विधि जान लें
Ganesh Chaturthi Bhog:गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, इसलिए गणेश उत्सव का ये पर्व सभी बाधाओं को दूर करने और सुख-समृद्धि की कामना का प्रतीक है। इस साल गणपति उत्सव की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, और इसका समापन6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति के विसर्जन के साथ होगा। गणपति पूजा के ये दस दिन हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं।इस अवसर पर बप्पा के भक्त अपने घरों, मंदिरों और सार्वजनिक पंडालों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और दस दिनों तक विधि विधान के साथ उनकी पूजा करते हैं। पूजा-पाठ के साथ-साथ लोग बप्पा को उनकी पसंदीदा चीजों का भोग भी लगाते हैं। इसी के चलते हम आपको यहां एक ऐसे पकवान के बारे में बताने जा रहे हैं जो गणेश भगवान को अतिप्रिय है। हम बात कर रहे हैं चावलों की खीर की, जिसे आप आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 10:05 IST
Ganesh Chaturthi Bhog: गणपति स्थापना के दिन बप्पा को लगाएं इस खास खीर का भोग, बनाने की सही विधि जान लें #Food #National #GaneshChaturthiBhog #GaneshChaturthi2025 #SubahSamachar