Mandi News: मंडी में धूमधाम से शुरू हुआ गणेश चतुर्थी महोत्सव
मंडी। गणेश चतुर्थी पर्व पर बुधवार को मंडी शहर में विभिन्न संस्थाओं और मंदिर समितियों की ओर से हवन-पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ गणपति प्रतिमाओं की विधिवत स्थापना की गई।नीलकंठ महादेव मंदिर कमेटी के सदस्य दीपक गुलेरिया ने बताया कि सुबह 6 बजे मंदिर परिसर में हवन-पाठ के बाद गणेश पूजा-अर्चना हुई और लड्डुओं का भोग लगाया गया। इसी तरह सिद्ध गणपति मंदिर मंडी के प्रधान दीनानाथ सैनी, बंगलेश्वरी मंदिर कमेटी के प्रधान चंद्रशेखर और वाल्मीकि सभा के प्रधान रोशन लाल ने भी बताया कि गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर श्रद्धापूर्वक पूजा की गई।मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाले महोत्सव के दौरान रात्रि समय जगह-जगह श्रद्धालुओं और भजन गायकों की ओर से गणपति महिमा का गुणगान किया जाएगा। मंडीमेंगणेशचतुर्थीपरगणेशकेदर्शनकरतीयुवतियां।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 18:46 IST
Mandi News: मंडी में धूमधाम से शुरू हुआ गणेश चतुर्थी महोत्सव #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar