UP: गणेश पंडाल के माइक से जुड़े तार में आया करंट, युवक को लगा जोरदार झटका...हो गई मौत
आगरा के थाना न्यू आगरा के जगनपुर गांव में बृहस्पतिवार रात गणेश पंडाल में आकाश (25) को माइक से जुड़े तार से करंट लग गया। मौजूद लोग युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया। छोटे भाई दीपू ने बताया कि पिता जोधाराम गांव जगनपुर में ही परचून की दुकान चलाते हैं, जिसमें आकाश भी मदद करते थे। वह पांच भाइयों में चाैथे नंबर के थे। पांच साल पहले शादी हुई थी। पत्नी पूजा और चार साल का बेटा है। दीपू ने बताया कि गांव की इंद्रपुरी चाैपाल पर गणेश उत्सव पंडाल लगा है। शहर से टीम आई थी। रात करीब दो बजे आकाश माइक पर कुछ बोलने के लिए गए, तभी करंट की चपेट में आ गए। उनके गिरने पर लोगों ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी लेकिन जान नहीं बच सकी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 08:54 IST
UP: गणेश पंडाल के माइक से जुड़े तार में आया करंट, युवक को लगा जोरदार झटका...हो गई मौत #CityStates #Agra #गणेशपंडालहादसा #करंटसेमौत #न्यूआगराजगनपुर #युवककीमौत #माइककरंट #GaneshPandalAccident #ElectrocutionDeath #AgraJagannpur #YouthDies #MicCurrentShock #SubahSamachar