Hathras News: सिकंदराराऊ में निकली गणेश शोभायात्रा, झांकियों ने मनमोहा, पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत
सिकंदराराऊ नगर के मोहल्ला बारहसैनी के राधाकृष्ण मंदिर से 26 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर निकाली गई श्री गणेश शोभायात्रा से पूरा नगर भक्ति में सराबोर हो गया। नगर को जगह-जगह तोरण द्वारों से सजाया गया। जहां से भी शोभायात्रा गुजरी, वहां श्रद्धालुओं ने छतों पर खड़े होकर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शाम 6:30 बजे प्रारंभ हुई शोभायात्रा ने देर रात्रि तक नगर के प्रमुख मार्गों से होकर भ्रमण किया। शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षक साज-सज्जा से जगमगा रही थीं। शोभायात्रा देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा का शुभारंभ मोहल्ला बारहसैनी के राधाकृष्ण मंदिर से मुख्य अतिथि सागर वार्ष्णेय, विकास देवा वार्ष्णेय, भानु प्रकाश सक्सेना, प्रकाश वार्ष्णेय, राजू सुपारी और निशांत सहाय आदि ने श्री गणेश जी का विधि-विधान से पूजन कर कयया। शोभायात्रा नगर के बारहसैनी मोहल्ला से होती हुई पुराने तहसील रोड पर पहुंची। वहां से मोहल्ला दमदमा, बड़ा डाकखाने, मोहल्ला गौसगंज, नौरंगाबाद, पूरनगंज हुरमतगंज, राठी चौराहा, गांधी तिराहा, नयागंज बाजार, मंडी गंधीगंज होती हुई जीटी रोड पर पहुंची। जीटी रोड से पंत चौराहा, नगला लाला, नगला शीशगर होते हुए बारहसैनी मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में आयोजक हर्षित वार्ष्णेय, मेला अध्यक्ष अखिल वार्ष्णेय, मेला संयोजक हिमांशु वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष आशीष वार्ष्णेय, निशांत वार्ष्णेय, प्रकाश वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय गुरु, सौरभ वार्ष्णेय, देव वार्ष्णेय, कृतांक वार्ष्णेय, उत्कर्ष, अंकुर वार्ष्णेय आदि ने एक ही पोशाक पहनकर और सिर पर साफा बांधकर मेले का नियंत्रण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:25 IST
Hathras News: सिकंदराराऊ में निकली गणेश शोभायात्रा, झांकियों ने मनमोहा, पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत #CityStates #Hathras #GaneshChaturthi2025 #GaneshShobhaYatra #HathrasNews #SubahSamachar