Ganesh Utsav 2025: 17वें साल शेरवाली कोठी में दर्शन देंगे मुंबई के लालबाग के राजा, कल से शुरू होगा गणेशोत्सव

श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से लगातार 17वें साल मुंबई के लालबाग के राजा काशी में विराजमान होंगे। ठठेरी बाजार स्थित शेरवाली कोठे में लालबाग के राजा के विराजमान होने के साथ ही पांच दिवसीय उत्सव 27 अगस्त से शुरू हो जाएगा। उत्सव का समापन 31 अगस्त को विसर्जन शोभायात्रा के साथ होगा। श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह 27 अगस्त को सुबह नौ बजे लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना मराठा विधि से विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगी। शाम छह बजे से जागरण होगा। 28 अगस्त को शाम पांच बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, छह बजे से नृत्य प्रतियोगिता (15 वर्ष आयु) होगी। 29 अगस्त को चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिता होगी। पूजा पांड्या का गायन और कौन बनेगा करोड़पति क्विज होगा। 30 अगस्त को शाम छह बजे से हल्दी कुमकुम, विजय वाल्मीकी ग्रुप की झांकी सजेगी। 7.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान समारोह होगा। 31 अगस्त को सुबह महाआरती के बाद दोपहर 12 बजे विसर्जन यात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में महाराष्ट्र के गजपति ढोल ताशा दल के 80 सदस्य विभिन्न कलाओं संग प्रस्तुति देंगे। गणेश उत्सव के लिए बनाई गई समिति श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह के लिए कमेटी बनाई है। इसमें माणिक राव पाटिल (वरिष्ठ संरक्षक), संतोष पाटिल, सुहास पाटिल, ताना जी पाटिल, हणमंत राव मोरे, चंद्रशेखर शिंदे (संरक्षक), आनंद राव सूर्यवंशी (अध्यक्ष), अन्ना मोरे ( महामंत्री), हनुमान शिंदे (कोषाध्यक्ष) समेत कई को जिम्मेदारी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganesh Utsav 2025: 17वें साल शेरवाली कोठी में दर्शन देंगे मुंबई के लालबाग के राजा, कल से शुरू होगा गणेशोत्सव #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #GaneshUtsav2025 #VaranasiLatestNews #SubahSamachar