Ganesh Utsav 2025 Wallpapers: 'गणपति बप्पा मोरया', गणेश जी के 10 सुंदर वॉलपेपर डाउनलोड कर हर दिन मनाएं उत्सव

Ganesh Utsav 2025 Wallpapers:आज यानी 27 अगस्त 2025को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। आज से गणेशोत्सव का शुभारंभ हो गया है। 10 दिन के गणपति उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी तिथि को गणपति विसर्जन के साथहोता है।आज से भक्त गणपति जी को पंडाल या घर के मंदिरों में स्थापित करते हैं। गणेश स्थापना के बाद भगवान गजानन नन्हे मेहमान की तरह अपने भक्तों के घर पर वास करते हैं। वैसे तो 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन होता है लेकिन तीसरे, पांचवें या सातवें दिन भी गणेश विसर्जन किया जा सकता है। गणपति उत्सव का शुभारंभ धूमधाम से कर रहे हैं तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या पड़ोसियों को शुभकामनाएं देकर इस उत्सव में शामिल करें। 10 दिन के गणेश उत्सव के हर दिन की शुरुआत गणपति बप्पा के नाम के जाप के साथ करें। इसके लिए यहां कुछ सुंदर वॉलपेपर दिए जा रहे हैं, जिस पर गणेश जी से जुड़े मंत्र और श्लोक दिए गए हैं।इन गणेश मंत्रों और श्लोकों को 10 दिन तक रोजाना भेजकर गणपति उत्सव को धूमधाम से मनाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganesh Utsav 2025 Wallpapers: 'गणपति बप्पा मोरया', गणेश जी के 10 सुंदर वॉलपेपर डाउनलोड कर हर दिन मनाएं उत्सव #Relationship #National #GaneshUtsav2025 #Ganeshotsav2025 #GaneshChaturthi2025 #Ganpati #Wallpapers #SubahSamachar