Ganesh Chaturthi 2025: बरेली में ढोल-नगाड़ों के साथ होगा बप्पा के पूजन का श्रीगणेश, पंडालों में तैयारियां शुरू
बरेली में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो रही हैं। शहर में कई जगहों पर पंडाल सजाए जाएंगे। इसके लिए किसी ने नासिक से मूर्ति मंगवाई तो किसी ने आगरा से। अब 27 अगस्त को ढोल नगाड़ों के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच बप्पा का आगमन होगा और उनके जयकारों से शहर गूंजेगा। भक्त बप्पा की मूर्ति स्थापना करेंगे। शहर में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जाएगी। शहर में गणेश पंडाल की शुरुआत तीस साल पहले हो गई थी। सराफा कारोबारी अनिल पाटिल ने सबसे पहले गणपति पंडाल लगाया था। बताते हैं कि वह मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले है, यहां कारोबार के लिए आए और उसके बाद यही बस गए देखा कि बरेली में गणेश उत्सव बहुत कम लोग ही मनाते थे, उन्होंने बप्पा की मूर्ति मंगवाकर उसकी स्थापना शुरू कराई। धीरे-धीरे लोग महाराष्ट्र की इस परंपरा से लोग जुड़ गए। यह भी पढ़ें-UP News:बुकिंग खुलते ही फुल हो रहीं नियमित ट्रेनें, त्योहारों पर विशेष गाड़ियों में देना होगा अधिक किराया कटरा के राजा की आभा निराली एक ओर महाराष्ट्र के लोगों ने गणेश उत्सव की शुरुआत शहर में की तो वहीं शहर के लोग भी इसमें पीछे नहीं है। कटरा के राजा के प्रसिद्ध पंडाल की शुरुआत विशाल श्रीवास्तव ने सन 2003 में की थी। बताते है कि उस समय वह पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन परिवार भगवान गणेश की नियमित पूजा करता था। गणेश चतुर्थी के दौरान परिवार व दोस्तों के कहने पर उन्होंने छोटे एक गणपति को घर में स्थापित किया और पांच दिन तक उनकी पूजा की, आसपास के लोग भी नियमित गणपति की पूजा के लिए घर आने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:35 IST
Ganesh Chaturthi 2025: बरेली में ढोल-नगाड़ों के साथ होगा बप्पा के पूजन का श्रीगणेश, पंडालों में तैयारियां शुरू #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #GaneshUtsav #GaneshChaturthi2025 #Ganpati2025 #SubahSamachar