Ganesh Visarjan 2025: धूम-धाम से हो रही बप्पा की विदाई, विसर्जन में उमड़े सैकड़ों लोग | Ganeshotasva
अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शनिवार को मुंबई की सड़कों पर 'ढोल-ताशों' की गूंज, रंग-बिरंगे गुलाल और भक्तों की भीड़ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों लोग बड़ी श्रद्धा से गणेश विसर्जन यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं और प्यारे बप्पा को विदाई दे रहे हैं। मुंबई के लालबाग इलाके में प्रसिद्ध तेजुकायाचा राजा, गणेश गली और कई अन्य मंडलों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए पंडालों से निकलीं। हर तरफ 'गणपति बप्पा मोरया, अगले साल जल्दी आना के जयकारे गूंज रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 14:29 IST
Ganesh Visarjan 2025: धूम-धाम से हो रही बप्पा की विदाई, विसर्जन में उमड़े सैकड़ों लोग | Ganeshotasva #IndiaNews #National #GaneshVisarjan2025 #Mumbai #GaneshVisarjanNews #AnantChaturdashi #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #गणेशविसर्जन2025 #मुंबई #गणेशविसर्जनन्यूज़ #अनंतचतुर्दशीAnantChaturdashi2025 #SubahSamachar