Ganesh Visarjan 2025: विसर्जन के मौके पर बप्पा को लगाएं इन खास लड्डुओं का भोग
Ganesh Visarjan 2025: गणपति उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और विसर्जन के दिन भगवान गणेश को उनका प्रिय भोग चढ़ाकर विदा किया जाता है। ऐसे पावन अवसर पर अगर आप घर पर कुछ खास और पारंपरिक मिठाई बनाना चाहती हैं, तो बेसन के लड्डू एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। बेसन के लड्डू न केवल स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि इन्हें बनाना भी बेहद आसान होता है। घी की खुशबू, बेसन की भूनाई और इलायची की सुगंध इन लड्डुओं को और भी खास बना देती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इन्हें पसंद करता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही शुद्ध सामग्री से स्वादिष्ट और नरम बेसन के लड्डू कैसे बना सकती हैं। तो इस बार गणपति बप्पा को उनके प्रिय लड्डू अपने हाथों से बनाकर भोग लगाएं और प्रसाद रूप में सभी को खिलाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 10:12 IST
Ganesh Visarjan 2025: विसर्जन के मौके पर बप्पा को लगाएं इन खास लड्डुओं का भोग #Food #National #GaneshVisarjan2025 #BesanLadooRecipe #SubahSamachar