Ganpati Visarjan: "बप्पा रहेगा फिर इंतजार", गणेश विसर्जन के अवसर पर शुभ संदेशों से गणपति बप्पा को करें विदा

Ganesha Visarjan 2025 Wishes :गणेशोत्सव को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। 10 दिवसीय गणेश उत्सव का अंतिम पड़ाव गणपति विसर्जन है।यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है। इस साल गणपति विसर्जन 6 सितंबर 2025 को है। मान्यता है कि गणपति बप्पा भक्तों के घर दस दिन तक वास करते हैं और सुख, शांति और समृद्धि का वरदान देते हैं और विसर्जन के दिन वे कैलाश पर्वत लौट जाते हैं। गणपति विसर्जन की प्रक्रिया बेहद भावनात्मक और रंगारंग होती है। भक्त ढोल-नगाड़ों, नाच-गानों और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच मूर्ति को नदी, तालाब या समुद्र तक लेकर जाते हैं। इस दौरान यह भाव रहता है कि बप्पा भले ही प्रत्यक्ष रूप से जा रहे हों, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेंगे। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अब इको-फ्रेंडली गणपति की मूर्तियों का विसर्जन अधिक प्रचलित हो रहा है। इस मौके पर शुभकामनाएं देना महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह सिर्फ बप्पा को विदाई नहीं, बल्कि नए आरंभ की कामना भी है। आप भी गणपति विसर्जन पर शुभकामनाएं भेजकर रिश्तों में मिठास लाएं और जीवन में नई ऊर्जा का संचार करें। यहां गणपति विसर्जन के शुभ संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेज आप बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganpati Visarjan: "बप्पा रहेगा फिर इंतजार", गणेश विसर्जन के अवसर पर शुभ संदेशों से गणपति बप्पा को करें विदा #Lifestyle #National #GaneshaVisarjan2025 #Wishes #SubahSamachar