Ganeshotsav 2025: पुणे-मुंबई में कहां लगते हैं सबसे सुंदर गणपति पंडाल? 2025 की लिस्ट आई सामने
Famous Ganpati Pandals : गणेशोत्सव का नाम आते ही महाराष्ट्र की रौनक आँखों के सामने तैर जाती है। ढोल-ताशों की गूंज, रंग-बिरंगी लाइटों की चमक और भक्ति से लबालब सड़कों पर जब बप्पा पधारते हैं तो हर शहर स्वर्ग सा नजर आता है। खासकर मुंबई और पुणे, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु गणपति पंडालों के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस वर्ष गणेशोत्सव की शुरुआत 26 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी से हो रही है, जिसका समापन 6 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ होगा। 2025 के गणेशोत्सव को लेकर भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गणपति जी आपके घर विराजने के लिए तैयार हैं तो वहीं महाराष्ट जो गणेशोत्सवों का सबसे मुख्य केंद्र स्थल है, वहां भी गणपति पंडाल सजने लगे हैं। हर साल राज्य के कुछ स्थानों पर बहुत खास पंडाल सजाएं जाते हैं। इस वर्ष भी कुछ खास पंडाल अपनी भव्यता और आध्यात्मिक आभा से सबका मन मोह लेंगे। आइए जानते हैं महाराष्ट्र के 5 सबसे प्रसिद्ध और सुंदर गणपति पंडालों के बारे में, जहां के नजारा देख और खासियत जान आप का मन भी जाने के लिए तैयार हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 11:10 IST
Ganeshotsav 2025: पुणे-मुंबई में कहां लगते हैं सबसे सुंदर गणपति पंडाल? 2025 की लिस्ट आई सामने #Travel #National #Ganeshotsav2025 #GanpatiPandals #Maharashtra #SubahSamachar