Ganeshotsav 2025: घर घर विराजे भगवान गणेश, जानें आध्यात्मिक स्वरुप और नाम का प्रभाव

पं. जयगोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य गणानां जीवजातानां य ईशः स गणेशः अर्थात जो समस्त गणों तथा जीव-जगत के स्वामी हैं, वही गणेश हैं। इनका जन्म भादो शुक्ल चतुर्थी सोमवार को स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न और अभिजित मुहूर्त में हुआ। उस समय इनकी जन्म कुंडली में शुभग्रहों द्वारा पंचग्रही योग बना हुआ था और पापग्रह अपने-अपने कारक भाव में बैठे थे। पंचमहाभूतों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) में ये जलतत्व के अधिपति हैं। Lucky Rashiyan:सितंबर के पहले सप्ताह में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, व्यापार और निवेश में होगा धन लाभ आध्यात्मिक स्वरूप ज्योतिष शास्त्र में अश्विनी आदि सभी नक्षत्रों के अनुसार, देवगण, मनुष्यगण और राक्षसगण, इन तीनों गणों के ईश गणेश ही हैं। ग ज्ञानार्थवाचक और ण निर्वाणवाचक है, ईश अधिपति हैं अर्थात ज्ञान-निर्वाणवाचक गण के ईश गणेश ही परब्रह्म हैं। योग-शास्त्रीय साधना में शरीर में मेरुदंड के मध्य जो सुषुम्ना नाड़ी है, वह ब्रह्मरंध्र में प्रवेश करके मष्तिष्क के नाड़ी समूह से मिल जाती है, जिसका आरंभ मूलाधार चक्र है। इसी मूलाधार चक्र को गणेश स्थान कहते हैं। ये चराचर जगत की आत्मा हैं, सबके स्वामी हैं, हर प्राणी के हृदय की बात समझ लेने वाले सर्वज्ञ हैं। समस्त इंद्रियों का स्वामी होने से भी इन्हें गणेश कहा गया है। इनका सिर हाथी का और वाहन मूषक है। मूषक का कर्म है, चोरी करना, ये प्राणियों के भीतर छुपे हुए काम, क्रोध, मद, लोभादि पाप-कर्म की जो वृत्तियां हैं, उनका प्रतीक है, गणेश जी उस पर सवार होकर इन वृत्तियों को दबाए रहते हैं। इनके भजन-पूजन से पाप-कर्म की ये वृत्तियां दबी रहती हैं, जिसके फलस्वरूप जीवात्मा की चिंतन-स्मरण शक्ति तीक्ष्ण बनी रहती है। अतः मूषक वाहन का तात्पर्य अपने भीतर की दुष्टवृत्तियों का दमन करना ही है। गजमुख में गज का अर्थ आठ होता है, जिसका तात्पर्य है- आठों दिशाओं की आठों प्रहर रक्षा करने वाला। ये पाश, अंकुश और वरमुद्रा धारण करते हैं, पाश मोह का प्रतीक है, जो तमोगुण प्रधान है, अंकुश वृत्तियों का प्रतीक है, जो रजोगुण प्रधान है, वरमुद्रा सत्वगुण का प्रतीक है। इनकी कृपा से प्राणी त्रिगुणातीत हो जाता है। Monthly Horoscope September:सितंबर में मेष और मकर राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, यहां पढ़ें पूरा मासिक राशिफल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganeshotsav 2025: घर घर विराजे भगवान गणेश, जानें आध्यात्मिक स्वरुप और नाम का प्रभाव #Festivals #National #Ganeshotsav #Ganesh #GaneshChaturthi2025 #GaneshaSwaroop #SubahSamachar