गणेशोत्सव: लाल बाग के राजा की प्रतिमूर्ति को चढ़ाए चांदी का गदा व चक्र, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा; लगे जयकारे
Varanasi News: श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति का विधिवत पूजन हुआ। समिति के वरिष्ठ संरक्षक माणिक राव पाटिल, हनुमंत राव मोरे ने लालबाग के राजा श्रीगणेश जी को चक्र व गदा चढ़ाकर पूजा की। शाम को फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता हुई। 140 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मच्छोदरी स्थित श्रीकाशी विद्या मंदिर में श्री काशी विश्वनाथ गणपति महोत्सव में पूजन के साथ कलापरक प्रतियोगिताएं हुई। 50 बच्चों ने शुभ-लाभ आदि रंगोली सजाए और चित्रों बालमन के गणपति बप्पा के अलावा नदी, पर्वत, पेड़ आदि को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने देश्भक्ति व भजनों से भी मोहा। अगस्त्य कुंड स्थित शारदा भवन गणेश उत्सव में बटुकों व विद्वानों गणपति की आराधना की। संस्कृत परीक्षा हुई। 38 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने व्याकरण अष्टाध्यायी, ज्योतिषशास्त्र, साहित्य, दर्शन-मुक्तावली आदि पर विचार रखे। शास्वार्थ प्रतियोगिता भी हुई। विजेता पुरस्कृत हुए। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने की। संचालन डॉ. वृहस्पति भट्टाचार्य व धन्यवाद ज्ञापन डा. विनोद राव पाठक ने दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 00:01 IST
गणेशोत्सव: लाल बाग के राजा की प्रतिमूर्ति को चढ़ाए चांदी का गदा व चक्र, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा; लगे जयकारे #CityStates #Varanasi #GaneshChaturthi2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar