Banswara News: मंदिरों व मकानों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

बांसवाड़ा जिले की पुलिस ने मंदिरों, सूने मकानों और दुपहिया वाहनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर कई वारदात का राजफाश किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज और पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सदर बुधाराम विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और संदिग्धों पर निगरानी रखी। इस दौरान पुलिस ने रमेश उर्फ रमिया पुत्र भाणजी निनामा निवासी खेरडाबरा और सुनील पुत्र प्रभु मईडा निवासी पीपलवा को डिटेन कर पूछताछ की। दोनों ने पूछताछ में मंदिरों, मकानों और दुकानों में चोरी की कई वारदात का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथियों सूरज, राहुल, भरत, राज और सन्नी के साथ मिलकर चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे। गैंग ने कंसारवाड़ा से स्कूटी चोरी, नया बस स्टैंड स्थित मस्जिद और कॉस्मेटिक दुकान से नकदी, परतापुर जैन मंदिर और घाटोल जैन मंदिर से दानपेटी की राशि, द्वारिकाधीश मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, गामड़ी के मंदिर और दाहोद रोड स्थित तीन मंदिरों में ताले तोड़कर नकदी चोरी करने की वारदात को कबूला है। इसके अलावा गैंग ने सूने मकानों से पंखे-घड़ियां, वाहन शोरूम और इत्र फैक्ट्री से राशि चोरी करने, तथा तलवाड़ा बाजार स्थित जैन मंदिर में चोरी का असफल प्रयास भी स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर फरार अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। चोरी का माल बरामद करने के लिए कार्रवाई भी जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banswara News: मंदिरों व मकानों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी #CityStates #Crime #Banswara #Rajasthan #BanswaraNews #RajasthanNews #SubahSamachar