Ambedkar Nagar News: गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से गैंग लीडर घायल; तीन साथी फरार

यूपी के अंबेडकरनगर में शनिवार की रात पुलिस और पिकअप सवार गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आजमगढ़ निवासी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के पक्खनपुर गांव स्थित गोशाला का है। यहां बीती 10 फरवरी को पिकअप सवार चोरों ने तीन गोवंश चोरी कर लिए थे। इसके बाद 12 फरवरी की रात चोरों ने एक बार फिर गोशाला से दो मवेशी चोरी कर लिए। प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू की। शनिवार की रात पुलिस को गोवंशों को चोरी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने टीम के साथ ब्रह्म स्थान जंगल के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर पिकअप सवार गो-तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि तीन साथी फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद उर्फ करिया निवासी मेहियापार, थाना अहिरौला, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह गैंग का लीडर है। गैंग में शामिल परवेज, तबरेज निवासी शाहपुर सरैया, दानिश निवासी मेहियापार आजमगढ़ मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 13:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से गैंग लीडर घायल; तीन साथी फरार #CityStates #AmbedkarNagar #Lucknow #UttarPradesh #AmbedkarNagarPolice #SubahSamachar