युवती से सामूहिक दुष्कर्म: गांव के युवकों ने की घिनौनी करतूत, पंचायत में हो गया समझौता

मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हालांकि थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि गांव में जुटी पंचायत में समझौता करा दिया गया है। घटना सोमवार देर शाम की है। क्षेत्र के एक गांव की युवती खेतों से वापस घर लौट रही थी। तभी गांव के ही एक युवक ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ गांव के किनारे खाली पड़े मकान में युवती को खींच लिया। तीनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना की सूचना युवती के परिजन को मिली। वह मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक आरोपी फरार हो गए। युवती का भी अचेत हालत में मिलना बताया जा रहा है। होश आने पर युवती ने आरोपियों की पहचान परिजनों को बताई। इसके बाद युवती और युवकों के पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में समझौते को लेकर वार्ता होने लगी। गांव में पंचायत जुट गई। इसी में मामले को रफा-दफा कर दिया गया। एलाऊ थाना प्रभारी सविता सेंगर ने बताया कि घटना के संबंध में थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जानकारी की जा रही है। अगर, घटना सही पाई गई तो पुलिस युवती के बयानों के आधार पर अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




युवती से सामूहिक दुष्कर्म: गांव के युवकों ने की घिनौनी करतूत, पंचायत में हो गया समझौता #CityStates #Mainpuri #Agra #MainpuriNews #MainpuriLatestNews #MainpuriTodayNews #MainpuriViralNews #MainpuriNewsUpdate #MainpuriPolice #मैनपुरी #मैनपुरीक्राइम #मैनपुरीन्यूज #SubahSamachar