Rajasthan News: जिंदगी की जंग लड़ रही दुष्कर्म पीड़िता, रिकवरी पर डॉक्टर्स की नजर, संदिग्धों की धरपकड़ शुरू

बांसवाड़ा के घाटोल थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई किशोरी कल से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में जिंदगी की जंग लड़ रही है। चिकित्सकों की स्पेशल टीम ने उसके सफल ऑपरेशन के बाद और फिलहाल उसे सर्जिकल आईसीयू में रखा है। डॉक्टर्स लगातार उसकी सेहत और रिकवरी पर नजर रखे हुए हैं। अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा करते हुए बताया कि उसकी हालत स्थिर है और सभी जरूरी उपचार किए जा रहे हैं। टीम ने बताया कि किशोरी के निजी अंगों में गंभीर चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने यह भी स्पष्ट किया है कि किशोरी के स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है, ताकि जांच में मदद मिल सके। इधर पीड़िता की मां ने न्याय की गुहार लगाते हुए बेटी के साथ हुए घिनौने अपराध में जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और जांच तेज कर दी गई है। एफआईआर दर्ज करते ही संदिग्धों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है, ताकि जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके। ये भी पढ़ें:Banswara:और कितनी निर्भया. स्कूली छात्रा के साथ बेरहमी से दुष्कर्म, भीतरी अंगों तक आईं चोटें, आरोपी फरार अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीड़िता का इलाज पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम लगातार हर पहलू पर नजर रख रही है। लड़की सुरक्षित है और हम उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच में तेजी लाई गई है और अस्पताल से मिली आवश्यक रिपोर्ट व मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय समाज भी इस घटना को लेकर आक्रोशित है और लोगों द्वारा दोषियों की जल्द गिरफ्तारी व सख्त सजा की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि पीड़िता को उसके ही स्कूल का एक छात्र और उसका साथी जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए थे और उसके साथ बेरहमी से दुष्कर्म कर सड़क किनारे पटककर चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: जिंदगी की जंग लड़ रही दुष्कर्म पीड़िता, रिकवरी पर डॉक्टर्स की नजर, संदिग्धों की धरपकड़ शुरू #CityStates #Crime #Udaipur #Banswara #GangRape #CrimeNews #WomenSafety #HospitalTreatment #PoliceInvestigation #Rajasthan #SubahSamachar