हैवानियत की हदें पार: महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल, हालत गंभीर

बांदा जिले में महिला के सामुहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिसमें उसके साथ हैवानियत और दरिंदगी की तमाम हदों को पार कर दिया गया। पीड़िता ने दो युवकों पर दुष्कर्म और तीसरे युवक पर प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने का आरोप लगाया है। घटना शनिवार को देर रात देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के पास हुई। सूचना पर अपर एसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। महिला से घटना की जानकारी ली। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पति के साथ वह कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांवस्थित ससुराल जा रही थी। साथ में दूसरी बाइक पर तीन अन्य पड़ोसी युवक भी थे। तभी तीन युवकों में दो ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, तीसरे युवक ने भी जबरदस्ती की। उसका विरोध करने पर उसने प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी। उसके साथ मारपीट भी की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हैवानियत की हदें पार: महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल, हालत गंभीर #CityStates #Banda #Kanpur #BandaNews #BandaCrimeNews #MisdeedWithWoman #TeenMolested #UpPolice #UpCrime #SubahSamachar