Faridabad News: पाकिस्तान के नंबर से ब्लैकमेल कर रहा था गिरोह, युवक ने दी जान
एआई से युवक की अश्लील तस्वीरें बना वायरल करने की दे रहे थे धमकी, व्हाट्सएप चैट से खुलासा अमर उजाला ब्यूरोफरीदाबाद। सेक्सटॉर्शन गैंग से परेशान होकर ओल्ड फरीदाबाद की बसेलबा कॉलोनी में रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतका 19 साल का राहुल बी-कॉम का छात्र था। वह मूलरूप से बिहार के सिवान का रहने वाला राहुल यहां परिवार के साथ रह रहा था। वह तीन बहनों में अकेला भाई था। पाकिस्तान के आईएसडी कोड वाले नंबर से युवक को व्हाट्सएप पर धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। उसे न्यूड फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि ओल्ड थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राहुल के पिता मनोज भारती ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले किसी ने राहुल का मोबाइल हैक कर लिया था। ऐसा कर आरोपियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके राहुल और उसकी बहनों की न्यूड फोटो और वीडियो बना दी। इन फोटो और वीडियो को व्हाॅट्सएप पर भेजकर आरोपियों ने राहुल से लगभग 20 हजार रुपये की मांग की। पैसे न देने पर धमकी दी कि ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।राहुल इस ब्लैकमेलिंग से बेहद परेशान रहने लगा। कई दिनों से अपने दोस्तों से भी बात नहीं कर रहा था। राहुल के पिता ने बताया कि पिछले 15 दिनों से राहुल का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था। वह ठीक से खाना नहीं खा रहा था। बात भी कम करता था। चुपचाप कमरे में रहता था। परिजनों को यह अंदाजा नहीं था कि वह बड़ी मानसिक परेशानी से जूझ रहा है। राहुल के पिता मनोज भारती बतौर चालक काम करते हैं। राहुल की एक बहन की शादी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार युवक के मोबाइल में ब्लैकमेलिंग को लेकर कुछ चैट मिले हैं। वीडियो व फोटो भी मिले हैं जिनसे उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। पाकिस्तान के कोड वाले मोबाइल नंबर से ये मैसेज राहुल को आ रहे थे। ये नंबर फर्जी भी हो सकती है और साइबर सैल की मदद से टीम मामले में जांच कर रही है।सल्फास खाने के बाद परिवार को दी जानकारीशनिवार दोपहर को राहुल ने अपने एक दोस्त को व्हाट्सएप मैसेज कर पूछा कि गेहूं में कीड़े न लगे, इसके लिए जो दवा डाली जाती है वो कैसी होती है। दोस्त ने उसे सल्फास की गोली की फोटो भेज दी। इसके बाद शनिवार शाम को राहुल ने अपने कमरे में सल्फास की गोली खा ली। हालत बिगड़ने लगी तो उसने परिवार को बताया। परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान देर रात राहुल की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:24 IST
Faridabad News: पाकिस्तान के नंबर से ब्लैकमेल कर रहा था गिरोह, युवक ने दी जान #GangWasBlackmailingFromPakistanNumber #YouthCommittedSuicide #SubahSamachar
