BHU Hospital: मरीजों के लिए लगी एलईडी स्क्रीन पर गंगा आरती का वीडियो, जांच और इलाज से जुड़ी जानकारी गायब

बीएचयू अस्पताल में आने वाले मरीजों को यहां ओपीडी, इमरजेंसी, जांच आदि सेवाओं की जानकारी मिल सके, इसके लिए अस्पताल परिसर में लगवाई गई एलईडी स्क्रीन पर इन दिनों गंगा आरती, नौकायन का वीडियो चलाया जा रहा है। सोमवार को अस्पताल के मेन गेट के पास और इमरजेंसी के पास लगे स्क्रीन पर हरिद्वार और काशी की गंगा आरती,घाट का वीडियो चलता रहा। इस तरह की स्थिति तब है जब मरीज जांच, इलाज की सही जानकारी न होने को लेकर भटकते रहते हैं। अस्पताल में हर दिन वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों, बिहार, झारखंड आदि जगहों से ओपीडी, इमरजेंसी को मिलाकर 6 हजार से अधिक मरीज आते हैं। अधिकांश मरीज बाहर के होते हैं, ऐसे में उनको अगर सुविधाओं की जानकारी एक जगह मिल जाए तो भटकना नहीं पड़ता है। इस बीच ओपीडी में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और खून की जांच भी लिखी जाती है। इसमें खून की कुछ जांच सीसीआई लैब में हो जाती है जबकि कुछ जांच के लिए मरीजों को मेडिकल कॉलेज यानी आईएमएस तक जाना पड़ता है। ऐसा इसलिए कि यहां भी ऊषा,ज्योतिशुक्ला लैब, हिस्टोपैथालॉजी का लैब चलता है। बाहर कोई साइनेज न होने की वजह से बाहर से आने वालों को लैब खोजने के लिए भटकना पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU Hospital: मरीजों के लिए लगी एलईडी स्क्रीन पर गंगा आरती का वीडियो, जांच और इलाज से जुड़ी जानकारी गायब #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #BhuHospital #VaranasiLatestNews #SubahSamachar