Bijnor News: आरती के बाद दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ
बिजनौर। विदुर कुटी गंगा घाट पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के गंगा समग्र की ओर से गंगा आरती का आयोजन हुआ। गंगा माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में गंगा आरती में शामिल हुए। आरती के बाद गंगा समग्र के जिला संयोजक ओमप्रकाश ने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गंगा समग्र की ओर से पिछले 19 सप्ताह से प्रत्येक रविवार को विदुर कुटी के गंगा घाट पर आरती का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रारंभ हर्ष ने गंगा आरती करके हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिजनौर विभाग संघचालक महेश ने मनुष्य के जीवन में गंगा का अध्यात्मिक और सामाजिक महत्व की विस्तृत चर्चा की। इसके आगे कहा कि जनवरी माह में हम स्वामी विवेकानंद जयंती मनाएंगे। इसलिए सभी युवा गंगा घाटों को स्वच्छ रखने के लिए रोजाना एक घंटा श्रमदान करने के लिए आगे आएं। डॉ. मंजू चौधरी ने महिलाओं से गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने के लिए योगदान देने के लिए कहा। गंगा आरती में बृजपाल, चमन, शिवम, समरपाल, सुखराम, कौशल अग्रवाल, विनय, विपिन, दिनेश, ममता, शिप्रा, मास्टर रघुवीर, उमेश, शीशपाल, भीम सिंह, कुलवीर सिंह, सनी, राजेंद्र, रानू आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
Bijnor News: आरती के बाद दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ #GangaCleanlinessOathTakenAfterAarti #SubahSamachar