Mau News : होली पर गंगा-जमुनी तहजीब ; फूलों को उड़ाकर दिया आपसी भाईचारे का संदेश, दिखा उत्साह
रंगों के त्योहार होली पर्व पर घोसी ने एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। हर साल की तरह इस बार भी हर घोसी संघर्ष समिति की ओर से फूलों की होली का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ शिरकत कर आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया। नगर के पकड़ी मोड़ से मझवारा मोड़ तक निकाले गए इस भव्य जुलूस में लोगों ने एक-दूसरे पर फूल बरसाए। होली के पारंपरिक गीत गाए गए जिससे पूरा माहौल उल्लास और सौहार्द से भर उठा। इस दौरान सड़कों पर रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा होती रही और हर कोई इस अनूठी होली का आनंद लेता नजर आया। घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इसका मकसद समाज में प्रेम, भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देना है। नगर अध्यक्ष खुर्शीद खान ने फूलों की होली को आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए कहा कि घोसी की यह अनूठी परंपरा सिर्फ रंगों का उत्सव नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। हर साल यह आयोजन समाज में प्रेम और शांति का संदेश देता है। हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को संजोए रखने के लिए ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका है। नगर के विभिन्न समुदायों के लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे धर्म और जाति से ऊपर उठकर एकता को मजबूत करने वाला आयोजन बताया। फूलों की होली न सिर्फ रंगों की बौछार करती है बल्कि दिलों को भी जोड़ने का काम करती है। जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, जियाउद्दीन खान, डाॅ. दिलनवाज अहमद, डाॅ.राजीव वर्मा, राजेश जायसवाल, इंतेखाब आलम, जाने आलम उर्फ गुड्डू भाई, वसीउल्लाह अंसारी, शेख हिसामुद्दीन, अबरार घोसवी, चन्द्रशेखर, सभासद नेहाल अख्तर आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:04 IST
Mau News : होली पर गंगा-जमुनी तहजीब ; फूलों को उड़ाकर दिया आपसी भाईचारे का संदेश, दिखा उत्साह #CityStates #Mau #Varanasi #MauUpdate #MauNews #MauPolice #MauAdministration #DmMau #SpMau #UpNews #SubahSamachar