गंगा सप्तमी: सासनी में निकली बैंड-बाजों के साथ मां गंगा की शोभायात्रा, मंदिर सजे, हुए भंडारे
सासनी कस्बा में गंगा सप्तमी 4 मई को धूमधाम से मनाई। इस दौरान श्री हरि भजन-संकीर्तन मंडल में कस्बा में बैंड-बाजों के साथ मां गंगा की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा विष्णुपुरी स्थित गंगा मंदिर से शुरू होकर कस्बा के विभिन्न मोहल्ले में होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंची। इस दौरान सुबह से ही भक्तों ने मंदिर को पुष्प एवं रंगीन लाइटों से सजाया। आचार्य हिमांशु शर्मा ने हवन कराया, जिसमें क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। इसके बाद भक्तों ने भंडारे का भी आयोजन किया। इसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पं. प्रकाश चंद शर्मा, दीपू पंडित, आशु शर्मा, अंकुर वर्मा, अभिषेक उपाध्याय, ललित शर्मा, तुषार पांडेय, नरेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:06 IST
गंगा सप्तमी: सासनी में निकली बैंड-बाजों के साथ मां गंगा की शोभायात्रा, मंदिर सजे, हुए भंडारे #CityStates #Hathras #GangaSaptami2025 #ShobhaYatra #SasniHathras #HathrasNews #SubahSamachar