Ganga Vilas cruise: स्विस पर्यटकों के स्वागत के लिए विश्वनाथ धाम में विशेष आयोजन, शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति
देश के सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर करने काशी आ रहे स्विस पर्यटकों के स्वागत की खास तैयारी हो रही है। संस्कृति मंत्रालय के प्रयागराज यूनिट की ओर से 12 जनवरी को काशी विश्वनाथ धाम में विशेष आयोजन होगा। इसमें प्ले बैक सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। संस्कृति मंत्रालय के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि धाम में शंकर महादेवन करीब एक घंटे की प्रस्तुति देंगे। आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। गंगा विलास क्रूज में सवार होकर काशी आ रहे स्विस पर्यटक काशी के सांस्कृतिक वैभव से रूबरू होंगे। उधर, कोहरे के चलते अब क्रूज के नौ जनवरी को काशी आने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 10:37 IST
Ganga Vilas cruise: स्विस पर्यटकों के स्वागत के लिए विश्वनाथ धाम में विशेष आयोजन, शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #ShankarMahadevan #GangaVilasCruise #GangaVilasCruiseRoute #SubahSamachar