Ganga Vilas cruise: 32 स्विस पर्यटकों को लेकर आज वाराणसी पहुंचेगा गंगा विलास क्रूज, मेहमानों का भव्य स्वागत
कोलकाता से 32 स्विस पर्यटकों को लेकर गंगा विलास क्रूज रविवार शाम को वाराणसी पहुंच जाएगा। पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से रविदास घाट पर स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। काशी भ्रमण के बाद पर्यटक हवाई जहाज से रवाना होंगे। 13 जनवरी को क्रूज से रवाना होने के लिए 33 सदस्यीय पर्यटकों का नया दल 10 जनवरी को 11.40 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। पर्यटकों का स्वागत शहनाई वादन से होगा। गंगा विलास क्रूज के स्वागत के लिए रविदास घाट पर खास आयोजन होंगे। रात्रि विश्राम के बाद सैलानियों को काशी विश्वनाथ धाम, सारनाथ सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। शनिवार शाम क्रूज गाजीपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद पुल की सीमा को पार कर गया। रविवार को पर्यटक लार्ड कार्नवालिस का मकबरा देखने के बाद वाराणसी रवाना होगा। पांच सितारा होटल की सुविधाओं से लैस गंगा विलास जलयान में 18 सुइट हैं। व्यायाम और योगा के अलावा जिम, गीत और संगीत की सुविधा है। 22 दिसंबर को पर्यटकों को लेकर रवाना जलयान को छह जनवरी को ही काशी पहुंचना था, लेकिन कोहरे ने इसकी गति पर अवरोध लगा दिया है। पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण वाराणसी। स्विस पर्यटक लोक कला की विविधता से रूबरू होने के साथ सांस्कृतिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे। पर्यटक नव्य भव्य काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। धाम की ऐतिहासिकता जानने के साथ सिगरा स्थित भारत माता मंदिर जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 07:57 IST
Ganga Vilas cruise: 32 स्विस पर्यटकों को लेकर आज वाराणसी पहुंचेगा गंगा विलास क्रूज, मेहमानों का भव्य स्वागत #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #GangaVilasCruiseBooking #GangaVilasCruise #GangaVilasVaranasi #SubahSamachar