Mandi News: डाकघरों में पहुंचा गंगाजल, लक्ष्मी पूजन के लिए होगा इस्तेमाल
जोगिंद्रनगर (मंडी)। दिवाली पर्व पर लक्ष्मी पूजन के लिए डाकघरों में गंगाजल पहुंच गया है। जोगिंद्रनगर, सुंदरनगर, मंडी, सरकाघाट और करसोग मुख्य डाकघरों में गंगाजल की खेप पहुंची है। लोगों को मात्र 30 रुपये में गंगाजल की एक बोतल दी जा रही है। बुधवार को जोगिंद्रनगर में गंगाजल की खरीदारी को लेकर पहुंचे स्थानीय निवासी विनोद कुमार व महेश ने बताया कि लक्ष्मी पूजन के दौरान पूजा कार्यों में शुद्धता के लिए गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है। डाकघरों में गंगाजल की खेप पहुंचने से उपभोक्ताओं को इसकी खरीद आसान हो गई है। उप डाकपाल मलिका ने बताया कि गंगाजल की खरीदारी को लेकर पिछले वर्ष भी उपभोक्ताओं ने खूब उत्साह दिखाया था। 30 रुपये में 2.50 किलोग्राम की बोतल उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 23:37 IST
Mandi News: डाकघरों में पहुंचा गंगाजल, लक्ष्मी पूजन के लिए होगा इस्तेमाल #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar