Agra News: गंगा का पानी उतरा, 15 सेंटीमीटर कम हुआ जलस्तर
कासगंज। गंगा के जलस्तर में लगातार घट रहा है। सोमवार को 15 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई। आगामी दिनों में इसके ओर घटने की आसार है। ऐसी स्थिति में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत लौटने की उम्मीद है, लेकिन सनौड़ी से राजेपुरकुर्रा तक आवागमन बाधित हैं। यहां गंगा का पुल पिछले वर्ष टूट गया था। आवागमन के लिए नाव ही गंगा की धारा को पार करने के लिए लोगों का सहारा है।हाल के दिनों में जारी गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव फिलहाल थमा है। इन दिनों जलस्तर लगातार घट रहा है। सोमवार को भी 15 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई। इससे फिलहाल बाढ़ की आशंका से राहत है। इस बीच गंगा पर स्थित सनौड़ी का पुल टूटा होने के कारण दर्जनभर गांव के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। विद्यार्थी हों या पटियाली आने जाने वाले आम लोग सभी को नाव का ही आसरा है। गंगा में पानी बढ़ने से इलाके के लोगों को काफी दिक्कत हुई। जलस्तर में कमी से लोगों कुछ राहत मिली है, लेकिन आवागमन अब भी नाव से ही हो रहा है। वहीं बाढ़ से मूंझखेड़ा-नरदौली का मार्ग भी कटा हुआ है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रहीं हैं। लोग कई कई किलोमीटर घूमकर निकलने को मजबूर हैं। गंगा किनारे के गांव कादरगंज बाईपास पर सड़कें जर्जर हैं। वहीं, गंगा के बढ़े जलस्तर के प्रभाव से कटे नीबिया, नगला खंदारी व मेहोला के बांधों की मरम्मत का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है और पानी उतरने की आस में सिंचाई विभाग ने अभी काम रोक दिया है। बैराजों से डिस्चार्ज लगातार कम होने के कारण जलस्तर में और कमी आने के आसार बने हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 07:19 IST
Agra News: गंगा का पानी उतरा, 15 सेंटीमीटर कम हुआ जलस्तर #GangaWaterReceded #WaterLevelReducedBy15Cm #SubahSamachar