Meerut News: गंगाजल की सप्लाई बंद, कई कॉलोनी में पेयजल का संकट

मेरठ। शहर के वार्ड नंबर 76 के मोहल्ला श्यामनगर, खुशहाल कॉलोनी, ईदगाह गोल्डन कॉलोनी में बीते पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। पेयजल नहीं मिलने के कारण निवासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। गंगनहर का पानी बंद होने के कारण गंगाजल की सप्लाई बंद हो गई है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों को कहना है कि इसके अलावा माजिद नगर, मेवगढ़ी, दीपक नगर, शौकत कॉलोनी, शालीमार कॉलोनी, चमन कॉलोनी आदि के लोग भी परेशान हैं। लाखों की आबादी वाले क्षेत्र को पानी नहीं मिल पा रहा। ऐसे में लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कराई गई है।------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: गंगाजल की सप्लाई बंद, कई कॉलोनी में पेयजल का संकट #GangaWaterSupplyStopped #DrinkingWaterCrisisInManyColonies #SubahSamachar