Dehradun News: 13 संरक्षित पशुओं की अवैध कटान का आरोपी गैंगस्टर गिरफ्तार

- घटना के दिन से चल रहा था फरार- पुलिस ने न्यायालय के समक्ष किया पेश, भेजा जेलसंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। हिमाचल प्रदेश की सीमा में यमुना तट पर 13 संरक्षित पशुओं की अवैध कटान के आरोपी गैंगस्टर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।बीती 31 मार्च को ढालीपुर के पास हिमाचल प्रदेश की सीमा में 13 संरक्षित पशुओं के अवशेष मिले थे। हरबर्टपुर और पांवटा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया था। पुलिस ने घटना के आठ आरोपियों को सहसपुर के खुशहालपुर से गिरफ्तार किया था। दो आरोपी हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपने क्षेत्र से पकड़े थे। घटना के बाद कुछ आरोपी फरार चल रहे थे। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। बताया कि टीम ने खुशहालपुर निवासी फरार आरोपी आमिर ऊर्फ लालू को प्राथमिक विद्यालय सहसपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर गैंगस्टर, पशु क्रूरता और गोवंश अधिनियम तहत सेलाकुई और सहसपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: 13 संरक्षित पशुओं की अवैध कटान का आरोपी गैंगस्टर गिरफ्तार #GangsterAccusedOfIllegalSlaughterOf13ProtectedAnimalsArrested #SubahSamachar