Ghazipur News: रेयाज समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज, मुख्तार का सहयोगी गिरफ्तार
गाजीपुर जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन मुख्तार अंसारी के सहयोगी रेयाज अहमद अंसारी एवं उसकी पत्नी निकहत परवीन सहित चार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक गैंग डी- 131 का सरगना बताकर रेयाज पर रंगदारी वसूलने, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप है। उधर, एएसपी ग्रामीण अतुल ने बताया कि रविवार की देर रात रेयाज को गिरफ्तार कर लिया गया। क्या है पूरा मामला कासिमाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने शनिवार की रात मुकदमा दर्ज कराया। इधर, पुलिस छानबीन में जुट गई। कासिमाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण और अभिलेखों को देखने पर पता चला कि बहादुरगंज के दक्षिण मुहल्ला निवासी गिरोह का सरगना रेयाज अहमद अंसारी उसकी पत्नी निकहत परवीन, बहादुरगंज के पक्का हाता मोहल्ला परवेज जमाल और कोईरान मोहल्ला निवासी नजीर अहमद एक गिरोह बनाकर अपराध में सक्रिय हैं। इसे भी पढ़ें;UP: निजी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट की हादसे में मौत पर आश्रितों को 2.12 करोड़ देने का आदेश, 4 साल पुराना मामला इससे भय, आतंक व दहशत के कारण कोई भी इनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने और न्यायालय में गवाही देने का साहस नहीं करता है। इनके खिलाफ जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा 29 अगस्त को गैंग चार्ट अनुमोदित किया जा चुका है। ऐसे में इन चारों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 23:10 IST
Ghazipur News: रेयाज समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज, मुख्तार का सहयोगी गिरफ्तार #CityStates #Ghazipur #UttarPradesh #Varanasi #GhazipurNews #CrimeNews #GhazipurPolice #SubahSamachar