Gangster Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका, गुड़गांव से इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स राजस्थान की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक सक्रिय सदस्य और हार्डकोर बदमाश प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रदीप पुत्र दाता राम निवासी रावतों की ढाणी वार्ड नंबर 15 कोटपूतली का रहने वाला है। उसे गुड़गांवा की एक पॉश सोसायटी से गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एजीटीएफदिनेश एमएन ने बताया कि हार्डकोर बदमाश प्रदीप गुर्जर कुख्यात 6161 गैंग का सरगना है। यह गैंग मुख्य रूप से हाईवे पर स्थित होटल संचालकों को निशाना बनाकर उनसे जबरन रंगदारी वसूलने के लिए कुख्यात है। एजीटीएफ की यह कार्रवाई राज्य में संगठित अपराध और लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। इस गैंग का इतिहास भीलवाड़ा में हरी तंवर से शुरू हुआ था, जिसकी कमान बाद में विनोद मांडली और फिर उसकी हत्या के बाद प्रदीप रावत ने संभाल ली थी। प्रदीप गुर्जर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी सचिन थापन के लिए एक सक्रिय कड़ी के रूप में काम कर रहा था। वह कोटपूतली, बहरोड, बानसूर, भीलवाड़ा और गुड़गांवा के युवकों को संगठित कर रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 08:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gangster Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका, गुड़गांव से इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार #CityStates #Rajasthan #LawrenceBishnoi #BishnoiGang #GangsterLawrenceBishnoi #PradeepGurjar #LawrenceBishnoiGang #लॉरेंसबिश्नोई #बिश्नोईगैंग #गैंगस्टरलॉरेंसबिश्नोई #प्रदीपगुर्जर #लॉरेंसबिश्नोईगैंग #SubahSamachar