Bhadohi News: बैंक मित्र लूटकांड के सरगना सहित 19 पर गैंगेस्टर की कार्रवाई
ज्ञानपुर। सुरियावां में हुए बैंक मित्र लूट के मुख्य अभियुक्त राशू उर्फ राशुतोष पांडेय समेत 19 पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने छह अभियोगों में 19 के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। बैंक मित्र के साथ लूट के मुख्य अभियुक्त 25 हजार के इनामी राशू उर्फ राशुतोष पांडे महाराष्ट्र से तड़ीपार था। जिले में कई लूट की घटनाओं को अंजाम देकर वह फरार चल रहा था। इसके खिलाफ जौनपुर में लूट, हत्या, घर में घुसकर चोरी, छेड़खानी गैंगस्टर व आयुध अधिनियम के लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। बीते दिनों पुलिस ने इसे अखिलेश पांडेय के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके अलावा पुलिस ने भेड़ चोरी मामले में शामिल खुर्शीद अंसारी, मोहम्मद सोहराब, निगम अली, समीम कुरेशी उर्फ सोनी, जिन्नत खां के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इन सभी को पुलिस ने चोरी की 97 भेड़ के साथ तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसी तरह एटीएम फ्राड करने वाले गिरोह के विपुल सिंह, पंकज खरवार, सनी उर्फ अभिषेक खरवार पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। इनके पास से पुलिस ने 28 डेबिट कार्ड, नगदी सहित वाहन बरामद किये थे। इन पर एटीएम फ्राड सहित जालसाजी संबंधी दो दर्जन मामले दर्ज हैं। शराब की दुकानों में कटिंग कर माल लुटने वाले गोपीगंज थाने के अभियुक्त रामचन्द्र मौर्या उर्फ नेता, रामचन्द्र मौर्या, रेहान उर्फ मुन्ना, मोहम्मद जीशान, अनीस बिन्द पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में शराब, हथियार और चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किये गये थे। औराई थाने के 15 हजार इनामियां अमित कुमार शर्मा व सुमित कुमार शर्मा पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने इनके पास से 45 लाख रुपये की शराब व सात लाख के ट्रक बरामद की थी। भदोही कोतवाली के हेमंत गौतम व राम शृंगार पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए संगीन मामलों में शामिल अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:44 IST
Bhadohi News: बैंक मित्र लूटकांड के सरगना सहित 19 पर गैंगेस्टर की कार्रवाई #GangsterOn19IncludingKingpinOfBankFriendRobbery #SubahSamachar