UP: जेल में हुई ऐसी दोस्ती...बना डाला गिरोह, पुलिस ने जो तीन शातिर मुठभेड़ में दबोचे, उनकी ये है कहानी

छेड़छाड़ और चोरी के केस में जेल में निरुद्ध कैदियों ने गिरोह बना लिया। जेल से जमानत पर बाहर आते वारदात करने लगे। ऑटो में बैठाकर सवारियों से लूट करने लगे। दो 3 दिन पहले हाईवे पर युवक के साथ मारपीट कर लूटी की। पुलिस ने बृहस्पतिवार रात जेसीबी चाैराहे के पास मुठभेड़ में थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सौ फुटा निवासी सचिन, छोटू उर्फ मुदस्सिर और तुषार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 2 तमंचा, ऑटो, मोबाइल और 2450 रुपये की नकदी बरामद कर जेल भेज दिया। एसीपी अक्षय ने बताया कि थाना सिकंदरा में आवास विकास सेक्टर-8 निवासी विशाल शर्मा ने केस दर्ज कराया था। वह सोमवार रात 1 बजे को टेढ़ी बगिया स्थित अपने ताऊ के मकान से अपने पिता की दवा लेकर आ रह थे। रामबाग चौराहे से गुरुद्वारा गुरु का ताल जाने के लिए ऑटो में बैठ गए। दो सवारी पहले से बैठी थीं। ऑटो जैसे ही आईएसबीटी से आगे पहुंचा, बदमाशों ने विशाल की पिटाई कर मोबाइल और 6 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद हाईवे पर ऑटो से नीचे फेंककर पैरों पर पहिया चढ़ा दिया। पुलिस ने मुठभेड़ में ट्रांस यमुना क्षेत्र के सौ फुटा निवासी सचिन, छोटू उर्फ मुदस्सिर और तुषार को गिरफ्तार कर लिया। सचिन और छोटू उर्फ मुदस्सिर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए थे। पूछताछ में आरोपी छोटू उर्फ मुदस्सिर ने बताया कि वह पहले लड़की के केस में जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात सचिन से हुई जो पहले से चोरी और लूट के केस में निरुद्ध था। वहां उन्होंने गिरोह बना लिया। बाहर आते ही छोटू ने अपने पड़ोसी तुषार को रुपये कमाने का लालच दिया। लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: जेल में हुई ऐसी दोस्ती...बना डाला गिरोह, पुलिस ने जो तीन शातिर मुठभेड़ में दबोचे, उनकी ये है कहानी #CityStates #Agra #UttarPradesh #JailRelease #GangCrime #AutoRobbery #HighwayAssault #WeaponsSeized #PoliceEncounter #जेलरिहा #गिरोह #ऑटोलूट #हाईवेमारपीट #SubahSamachar