Lakhimpur Kheri News: घर व पंडाल में विराजे गणपति बप्पा
लखीमपुर खीरी। जिलेभर में गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई। घर व पंडाल में गणपति बप्पा विराजे। सुभाष पार्क में हर वर्ष की तरह इस बार भी गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। आयोजक मृदुल रस्तोगी ने बताया कि सार्वजनिक श्री गणेश महोत्सव तीन सितंबर तक चलेगा। एक सितंबर को महाभंडारा और चार सितंबर को मूर्ति विसर्जन होगा। इस दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। आयोजक मंडल में विकास रस्तोगी, सोनू रस्तोगी, रत्नाम गर्ग, अमन, अमन सोनी आदि शामिल रहे। रारापुर मंडी में भी गणेश जी की मूर्ति की स्थापना हुई। आयोजक अंशु शाह ने बताया कि युवा गणेश उत्सव एक सितंबर तक चलेगा। प्रतिदिन रात में झांकी का आयोजन होगा। कमेटी में दिनेश सोनी, अंशु शाह भोजवाल, दिलीप शाह, विपिन, रिशू शाह, गोलू, सतीश, गौतम, नीरज शाह, अनिल, आदर्श विश्कर्मा, राहुल वर्मा, हिमांशु वर्मा, पंकज समेत कई लोग सक्रिय हैं। सर्व उत्थान सेवा संस्थान ने रामनगर में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की। पांच को किया जाएगा विसर्जन मितौली।गुप्ता काॅलोनी निवासी आदित्य गुप्ता के निवास पर ज्योतिषाचार्य राम जी पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना और पूजन अर्चन का कार्यक्रम कराया। पांच सितंबर को इसका विसर्जन किया जाएगा। गीता गुप्ता, अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, पूजा, स्वाती, बेबी, मानशी, उर्मिला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संवादराम जानकी मंदिर तक शोभायात्रा निकालीपलियाकलां। रामलीला बालिका इंटर काॅलेज से पूजन के बाद भगवान गणेश की फूलों से सजे वाहन पर राम जानकी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बलदेव वैदिक इंटर काॅलेज के एनसीसी बैंड और स्काउट गाइड के बच्चों के साथ ही तेज महेंद्रा स्कूल व रामलीला बालिका इंटर काॅलेज की छात्राएं शामिल रहीं। शोभायात्रा मेला, स्टेशन, माल गोदाम, नगर पालिका मार्ग होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा में पहुंचकर समाप्त हुई। यहां बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश भारतीय व तेजपाल सिंह बिल्लू ने संयुक्त रूप से स्वागत कर गणेश जी का वैदिक मंत्रों से पूजन कराया। विद्वान आचार्य वेदप्रकाश मिश्र व्यास जी व वैदिक मंडल की टीम ने विधि-विधान से पूजन किया। शोभायात्रा में वृंदावन से पधारे कथा व्यास पंडित दीपक शास्त्री, वैदिक आचार्य वेद प्रकाश मिश्रा, श्याम जी शास्त्री समेत अन्य आचार्यों की टीम शामिल रही। संवादमैलानी में भी आयोजन मैलानी। गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां स्थापना से पहले भगवान गणेश की मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा वार्ड नंबर पांच स्थित बरम बाबा स्थान से शुरू होकर मुख्य बाजार, खुटार रोड, चमन चौराहा, रेलवे कॉलोनी, 36 ब्लॉक रेलवे कॉलोनी होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद वापस बरम बाबा स्थान पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना बरम बाबा स्थान पर की गई। संवादबच्चों ने गणेश व लक्ष्मी का रूप धरासंपूर्णानगर। महंगापुर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकंडरी स्कूल में गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गणेश, लक्ष्मी का रूप धरा, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रधानाचार्य संगीता जायसवाल ने गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की। एक्टिविटी इंचार्ज ममता शर्मा ने बच्चों को गणेश चतुर्थी पर्व के बारे में बताया। इस दौरान शिक्षिका मंदीप कौर, हरमनदीप कौर, उषा शर्मा, स्नेहलता शर्मा, वेदिका सिंह, लता गंगवार, अंजू सिन्हा समेत अन्य स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे। संवादगणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा पंडाल तिकुनिया। कस्बे में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पटवा में गणेश उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। इस बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रदीप शर्मा, लवकुश राजपूत, राजाराम मोरिया, संदीप चौहान, मुकेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, रमेश गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संवादजटपुरवा में भी गणेश महोत्सव शुरू धौरहरा।जटपुरवा गांव के शिव मंदिर में दोपहर श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना के साथ ही श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया। श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में समाजसेवी कृष्ण मोहन मनार ने अपने बेटे सिद्धार्थ मोहन मनार ने पदाधिकारियों के साथ मंगलमूर्ति गणेश जी की मूर्ति विराजमान कराई। इस मौके पर सिद्धार्थ मोहन मनार, शिवशंकर वर्मा और प्रदीप वर्मा ने पूजन किया। संवादआरती के बाद प्रसाद वितरणबांकेगंज।गणेश चतुर्थी पर बुधवार को 12वें गणेशोत्सव का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। सेवादारों ने विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद राधाकृष्ण मंदिर परिसर में सजे भव्य पंडाल में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित की। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। आयोजक राजेंद्र अग्रवाल, मोहित अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले उत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। संवादमंदिर और बप्पा के दरबार को सजाया भीखमपुर।शिव मंदिर कोठार में बुधवार को सुबह से ही गणपति बप्पा के आने के इंतजार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। मंदिर और बप्पा के दरबार को सुंदर लाइटों और झालरों से सजाया गया। गणेश जी की मूर्ति की स्थापना यजमान विदनेश शुक्ला ने कराई। गणपति बप्पा के पूजन में आशीष त्रिवेदी, अंकित श्रीवास्तव, अतीस त्रिवेदी, आशीष शर्मा, सुनील श्रीवास्तव सहित तमाम लोग शामिल हुए। कस्बे के काली माता मंदिर में आचार्य हिमांशु मिश्र ने गणपति बप्पा की मूर्ति का पूजन कराया। यजमान बने राजेंद्र प्रसाद पांडे ने स्थापना की। आयोजकों ने बताया कि पांच सितंबर को म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार झाकियों और भजनों का कार्यक्रम करेंगे। छह सितंबर को गाजे-बाजे के साथ टेढ़ेनाथ धाम गोमती में मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। इस मौके पर आयोजक श्रद्धालु वीरेश पांडे, सर्वेश दुबे, रामनिवास पांडे, बड़े अवस्थी, रोहित त्रिवेदी मौजूद रहे। संवादसातवें गणेश उत्सव पर किया पूजन पसगवां।राम जानकी मंदिर में सातवें गणेश उत्सव के दूसरे दिन भगवान गणेश जी की मूर्ति गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ स्थापित की गई। पूजन यज्ञाचार्य पं. अतुल शुक्ला शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया। मुख्य यज्ञ दुर्गेश शुक्ला ने पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर सौरभ वैश्य, संजय खरे, विशाल मिश्र, सगन शुक्ला,अरविंद तिवारी आदि की सहभागिता रही। संवाद कस्बे के शिवमंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कराते यजमान।संवाद कस्बे के शिवमंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कराते यजमान।संवाद कस्बे के शिवमंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कराते यजमान।संवाद कस्बे के शिवमंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कराते यजमान।संवाद कस्बे के शिवमंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कराते यजमान।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:20 IST
Lakhimpur Kheri News: घर व पंडाल में विराजे गणपति बप्पा #GanpatiBappaIsSeatedInTheHouseAndPandal #SubahSamachar