Delhi News: गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ
राजधानी में गजानन को विसर्जन के लिए लेकर जाते श्रद्धालु गणपति की भक्ति में डूबे नजर आएअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। राजधानी में गणेश महोत्सव की धूम है। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के बीच गणपति का विसर्जन करना शुरू कर दिया है। लक्ष्मी नगर से लेकर चांदनी चौक तक बिसर्जन के लिए जाते श्रद्धालु पूरी तरह से रंग बिरंगे अबीर गुलाल उड़ाते भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए।लक्ष्मीनगर के बैंक एनक्लेव स्थित डीडीए मिनी क्रिकेट स्टेडियम में श्री गणेश सेवा मंडल के आयोजित पांच दिवसीय 24वां गणेश महोत्सव दिल्ली का महाराजा का समापन रविवार को हुआ। सत्यनारायण कथा, छप्पन भोग, हवन और महाआरती के बाद गणपति की प्रतिमा का विसर्जन पंडाल में बने कृत्रिम जलकुंड में किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र लड्ढा, प्रधान आनंद गोयल व मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। चौथे दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी दर्शन के लिए पहुंचीं और दिल्लीवासियों की समृद्धि व सुख-शांति की कामना की। संस्था ने इस बार ऑपरेशन सिंदूर थीम पर महोत्सव आयोजित किया और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इको-फ्रेंडली विसर्जन किया।चांदनी चौक जोगीवाड़ा स्थित मारवाड़ी सदन में सिद्धिविनायक ट्रस्ट ने इलाके के पार्क में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम बाबा खाटू वाले का भजन संध्या व सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय याज्ञनिक की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।उधर, सुभाष प्लेस समेत दिल्ली के कई इलाकों में पंडालों में पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। इसके अलावा श्रद्धालु अपने घरों में भी पूजा अर्चना कर रहे हैं। राजधानी में इस तरह अलग-अलग स्थानों पर हो रहे विसर्जन और धार्मिक आयोजनों ने गणेश महोत्सव को अद्भुत भक्ति-उत्सव का रूप दे दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:13 IST
Delhi News: गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ #GanpatiBappaMorya #ComeEarlyNextYear #SubahSamachar