श्रद्धा और सुरक्षा के बीच गणपति बप्पा को दी विदाई

रोहटा। गणेश चतुर्थी पर्व के चलते रविवार को पूठखास स्थित गंग नहर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विसर्जन किया। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। रोहटा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहीं और नहर में गहरे पानी में न उतरने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने माइक से उद्घोषणा कर लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। नहर किनारे गोताखोरों और जल पुलिस की टीमें भी तैनात रहीं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत व बचाव कार्य किया जा सके। प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की अपील के बावजूद कुछ युवक नहर में उतरते देखे गए, जिन्हें तुरंत बाहर निकालकर समझाया और चेतावनी दी गई। पुलिस ने लोगों से अपील की कि त्योहार की गरिमा बनाए रखें और शांतिपूर्वक विसर्जन करें। पूरे क्षेत्र में गणेश विसर्जन को लेकर श्रद्धा, उत्साह और भक्ति का वातावरण बना हुआ है। प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ व्यवस्था संभाल रखी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्रद्धा और सुरक्षा के बीच गणपति बप्पा को दी विदाई #GanpatiBappaWasGivenFarewellAmidstDevotionAndSecurity #SubahSamachar