Amroha News: पंडालों और घरों में विराजे गणपति, बप्पा मोरया की गूंज
अमरोहा। भगवान श्रीगणेश के आगमन से बुधवार को शहर सहित जिलेभर में उत्साह का माहौल रहा। भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर श्रीगणेश महोत्सव की शुरुआत हुई। ढोल-मंजीरे की धुन पर झूमते-नाचते भक्त बप्पा की मूर्तियों को लेकर भव्य पंडालों में पहुंचे जहां विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद उन्हें दरबार में स्थापित किया गया। जगह-जगह देर रात तक भजन कीर्तन चलते रहे। शहर में घरों-मंदिरों से लेकर पंडालों तक में बुधवार सुबह से ही श्री गणेशाय नम:, ऊं गं गणपतये नम: और गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देने लगी। मंदिरों में भी गणपति पूजन को लेकर खासी भीड़ रही जहां भक्तों ने बप्पा को दूर्वा अर्पित कर मोदक का भोग लगाया। शहर में 30 से ज्यादा स्थानों पर पंडालों में गणेशोत्सव की भव्य शुरुआत हुई जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन को पहुंचे। इस दौरान मिठाई की दुकानों पर खास तौर पर मोदकों की मांग खूब बढ़ गई। फूलों की दुकानों पर भी देर शाम तक भीड़ देखी गई। घरों में वंदनवार सजाकर श्रीगणेश का स्वागत किया गया। घरों-मंदिरों व पंडालों में सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कई जगह भजन संध्या में गणेश के स्तुति गीत और भजन गूंजे। इस दौरान कोतवाली नगर मोहल्ला बेगम सराय स्थित शिव मंदिर में शिव मंदिर प्रबंधन कमेटी के तत्वाधान में श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना हुई। इसके बाद रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मोहल्ल छंगा दरबाजा स्थित यादव धर्मशाला में राजेंद्र यादव के देखरेख में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना की गई। मोहल्ला मंडी चौब में शैलेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। वासुदेव तीर्थ मंदिर से दोपहर 12 बजे एक कलश यात्रा शुरू होकर मोहल्ला कुरेशी होते हुए शिव मंदिर मोहल्ला चौक नगर पहुंची और यहां श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। मोहल्ला जयओम नगर स्थित चामुंडा मंदिर निकट एमएच रिजॉर्ट से कलश यात्रा निकाली गई। देहात क्षेत्र के प्रीत विहार काॅलोनी स्थित शिव मंदिर में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। नौगांवा सादात के जब्दा गांव स्थित शिव मंदिर से श्री गणेश की शोभायात्रा निकाली गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:39 IST
Amroha News: पंडालों और घरों में विराजे गणपति, बप्पा मोरया की गूंज #GanpatiIsSeatedInPandalsAndHouses #BappaMoryaEchoes #SubahSamachar