Ganpati Utsav 2025: घर में गणपति स्थापना से पहले जरूर जानें ये नियम और सही पूजा विधि
Ganesha Chaturthi 2025 Date: गणेश उत्सव हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है। इस दिन घरों और पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर दस दिनों तक भक्ति और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। अनंत चतुर्दशी के दिन विधि-विधान से गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है। इस वर्ष चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 01:54 बजे से होगी और समापन 27 अगस्त को दोपहर 03:44 बजे होगा। पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा और इसी दिन गणेश स्थापना होगी। Hartalika Teej Upay 2025:हरतालिका तीज पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, प्रेम जीवन बनेगा सुखमय ज्योतिष मान्यता के अनुसार, गणेश जी की स्थापना का सबसे शुभ समय मध्याह्न है, क्योंकि यही उनका जन्मकाल माना जाता है। इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक रहेगा। पूरे देश में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस पर्व की खास तैयारी घरों और पंडालों में पहले से ही शुरू हो जाती है। हालांकि गणेश स्थापना से पहले कुछ विशेष नियम और विधियां जानना आवश्यक है। घर में गणपति जी बैठाने जा रहे हैं तो जानें सही विधि और नियम। Hartalika Teej 2025:पहली बार रखने जा रही हैं हरतालिका तीज का व्रत, तो पहले जान लें जरूरी नियम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 12:22 IST
Ganpati Utsav 2025: घर में गणपति स्थापना से पहले जरूर जानें ये नियम और सही पूजा विधि #Religion #National #GanpatiUtsav2025 #GaneshaChaturthi #GaneshaChaturthi2025Date #SubahSamachar