Panipat News: खुले में जलाया जा रहा कचरा, प्रदूषण से मरीजों की बढ़ी परेशानी
यमुनानगर। यमुनानगर के तेजली खेल परिसर के सामने खुले में नगर निगम के कर्मचारी खुले में कचरे को जलाकर प्रदूष्ण को बढ़ा रहे है। कॉलोनी के लोगों की ओर से कई बार मना करने बाद भी कर्मचारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। जला हुआ कचरा न केवल लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है बल्कि पर्यावरण में भी जहर घोल रहा है। कॉलोनी के लोगों का तो यह भी कहना है कि यह कचरा निगम कर्मचारी यहां नहीं अन्य स्थानों पर भी जला रहे हैं और दिन के समय यह लोग टिप्पर में कचरा भर कर लाते हैं और जब कचरा सूख जाता है तो रात के अंधेरे में कचरा को आग लगा देते हैं। फसल अवशेष जलाने पर सख्ती और कचरा जलाने वालों पर मेहरबानी की जा रही है। कॉलोनी के मुकेश कुमार, बलदेव, काला राम, नेकी आदि ने बताया कि खुले में कूड़ा जलने से कॉलोनी के लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं जिससे बुजुर्ग लोगों को खांसी, गले में खराश, आंखों में जलन जैसी परेशानियों होने लगी हैं कई बार निगम कर्मचारियों को मना करने के बाद भी खुले में कचरे को डाल कर रात के समय आग लगा दी जाती है जिससे अनेकों बीमारियां होने लगी हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग व छोटे बच्चों को हो रही है जिससे दमा और फेफड़ों के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। रात के समय जलाए जा रहे कचरे के ढेरों में उठे धुएं के कारण हादसा भी हो सकता है। स्टेडियम के पास गैस एजेंसी के सामने से दिन रात सैकड़ों वाहन गुजरते हैं और दिन भी यहां पर डाले जा रहे कचरे में लावारिस कुत्ते भी खाना तलाश करते रहते हैं जिससे कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं और कई राहगीरों को भी काट चुके हैं। गधौली, मुंडा माजरा कॉलोनी, इंदिरा आवास कॉलोनी, चिट्टा मंदिर रोड कॉलोनी के लोगों ने कहा कि करीब एक माह से यह सिलसिला जा रही है।वर्जन-खुले में कचरे को जलाया जा रहा है इसके बारे में संज्ञान नहीं है अगर कचरे को खुले में जलाया जा रहा है तो जल्द कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जल्द टिप्पर चालकों से बात कर आगे से की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।वार्ड-11 पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार। मुंडामाजरागैसएजेंसीकेसामनेजलायागयाकचरा।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 06:06 IST
Panipat News: खुले में जलाया जा रहा कचरा, प्रदूषण से मरीजों की बढ़ी परेशानी #GarbageBeingBurntInTheOpen #PollutionIncreasingTheProblemsOfPatients #SubahSamachar
