Chamba News: पट्टी में जलाया कूड़ा, प्रदूषित धुआं बिगाड़ रहा लोगों का स्वास्थ्य

भरमौर (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के पट्टी में कूड़े में लगाई जा रही आग लाेगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने कूड़े में आग लगा दी। जिससे उठने वाला प्रदूषित धुआं लोगों के घरों में पहुंच गए। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। शनिवार सुबह दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने पानी की बौछार करके कूड़े में लगी आग को शांत किया लेकिन, कूड़ा अभी भी सुलग रहा है और उससे प्रदूषित धुआं निरंतर उठ रहा है। भरमौर क्षेत्र का सारा कूड़ा कर्कट इसी स्थान पर लाकर ठिकाने लगाया जाता है। ऐसे में यहां प्लास्टिक कचरे से लेकर अन्य कचरा भारी मात्रा में जमा हो चुका है। यह कचरा जलने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। व्यापार मंडल के सचिव महिंद्र पटियाल, पवन, रमेश, तिलक और रवि कुमार ने बताया कि पट्टी में अवैध तरीके से कूड़ा ठिकाने लगाने के लिए पीसीबी पहले ही पांच लाख का जुर्माना साडा को लगा चुका है। बावजूद इसके वहां पर कूड़ा ठिकाने लगाया जा रहा है। आग की घटना पहले भी घटित हो चुकी है। कूड़े में आग जानबूझ कर लगाई जाती है ताकि कूड़े को अवैध तरीके से निष्पादित किया जा सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कूड़े में आग लगाने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 22:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: पट्टी में जलाया कूड़ा, प्रदूषित धुआं बिगाड़ रहा लोगों का स्वास्थ्य #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar