Gardening Tips: सिर्फ एक बार आजमाएं ये पांच नुस्खे, बगीचा बनेगा कीट-मुक्त और ऑर्गेनिक
ज्योति मौर्या हर बागवानी प्रेमी चाहता है कि उसके पौधे हरे-भरे और स्वस्थ रहें, लेकिन कीट लगने से चिंता बढ़ जाती है। बाजार में मिलने वाले रासायनिक कीटनाशक तुरंत असर तो दिखाते हैं, लेकिन मिट्टी, पौधों और पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। बच्चों और पालतू पशुओं पर भी इन का बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाना बेहतर तथा सुरक्षित विकल्प है, जो पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हैं और पौधों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते। नीम का तेल नीम का तेल पौधों के लिए एक अत्यंत लाभकारी प्राकृतिक कीटनाशक है, जिसे कई वैज्ञानिक रिसर्च ने प्रभावी बताया है। इसमें मौजूद एजाडिरेक्टिन नामक तत्व कीटों को नियंत्रित करने में मदद करता है, खासकर एफिड, माइट, व्हाइट फ्लाई जैसे हानिकारक कीटों को। नीम का तेल न केवल कीटों को मारता है, बल्कि पौधों को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित रखता है। साथ ही नीम तेल मिट्टी की गुणवत्ता भी बढ़ाता है और पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 17:28 IST
Gardening Tips: सिर्फ एक बार आजमाएं ये पांच नुस्खे, बगीचा बनेगा कीट-मुक्त और ऑर्गेनिक #Lifestyle #National #GardeningTips #SubahSamachar