गढ़वाल विवि : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 350 अभ्यर्थियों ने किया क्वालीफाई
प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के अंकों की मेरिट के आधार पर विभागवार होंगे प्रवेशश्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में करीब 350 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई अंक हासिल किए हैं। सोमवार को विवि ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया है। अब प्रवेश परीक्षा सेल की ओर से विभागों को अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भेजी जाएगी जिसके आधार पर विभागवार प्रवेश के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न होगी। साक्षात्कार के अंकों व प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर संबंधित विभाग के स्तर से प्रवेश दिए जाएंगे।गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 24 मई को आयोजित की गई थी जिसमें पंजीकृत 1145 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी परिसर में 230 सीटें तथा संबंद्ध महाविद्यालयों के लिए 92 सीटें निर्धारित हैं। नेट, जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से छूट प्रदान की गई थी। प्रवेश के लिए ऐसे आवेदकों की संख्या करीब 400 से अधिक है। इनके लिए अलग से 134 सीटें निर्धारित की गई है। विवि के पीएचडी प्रवेश परीक्षा समन्वयक डाॅ. प्रीतम सिंह नेगी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट से देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा की मेरिट विभागों को भेजी जा रही है। विभाग स्तर से क्वालीफाई अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराकर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 18:59 IST
गढ़वाल विवि : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 350 अभ्यर्थियों ने किया क्वालीफाई #GarhwalUniversity:350CandidatesQualifiedInPhDEntranceExam #SubahSamachar