Baghpat News: गैस कंपनी ने 200 जगह तोड़ी पेयजल लाइन, किसी ने ठीक नहीं कराई

बागपत। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में पेयजल लाइन से पानी रिसाव होने पर मकानों में दरार आने के बाद गैस कंपनी की लापरवाही की लगातार परत खुल रही है। गैस कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की और उससे 200 से ज्यादा जगहों से पाइप लाइन टूटी थी। इनमें से जहां लाइन पूरी तरह से टूट गई, वहां ठीक कराई गई और केवल पानी का रिसाव होने पर लाइन टूटी हुई छोड़ दी गई। ठाकुरद्वारा मोहल्ले में चेयरमैन पवन गुप्ता वाली गली व उसके पास ही दूसरी गली में जमीन धंसने से मकानों में आ गई थी। वहां पूर्व चेयरमैन पवन गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता, उनके भाई राजीव गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, नरेश एडवोकेट, नरेश शर्मा प्रिंसीपल, पवन कश्यप, प्रदीप कश्यप, जयकिशन कश्यप, पवन गुप्ता, चरणजीत खट्टर, विवेक शर्मा, सतप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा समेत करीब 25 लोगों के मकानों में फर्श धंस गया तो दीवारों में दरार आ गई। वहां गैस पाइप लाइन बिछाने से पेयजल लाइन लीक होने पर पानी के रिसाव के कारण जमीन धंसी है। वहां जांच में यह बात साफ हो गई है और उसके बाद से गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी व नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही लगातार सामने आने से शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं झंकार गली में गैस पाइप लाइन डालने के लिए काम कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि पेयजल लाइन से पानी रिसाव की समस्या किसी एक जगह नहीं है। बल्कि 200 से ज्यादा जगहों पर पाइप लाइन टूटी थी और उनमें से केवल उन जगहों पर लाइन ठीक कराई गई है, जहां लाइन टूटने से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई थी। अन्य जगहों पर पानी का रिसाव ऐसे ही छोड़ दिया गया। इस तरह से शहर में अन्य भी जगहों पर बड़ी समस्या हो सकती है। --ठाकुरद्वारा में जांच करने पहुंची टीमठाकुरद्वारा मोहल्ले में पेयजल लाइन ठीक करने के बाद आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके बाद भी नगर पालिका व जल निगम की टीम वहां जांच करने के लिए पहुंची। वहीं गैस कंपनी से नगर पालिका को मिले एक करोड़ 27 लाख रुपये की जांच के लिए टीम दूसरे दिन भी शहर में लगी रही। --शहर में पेयजल लाइन की जगह-जगह पर जांच कराई जा रही है। जिन जगहों पर पानी रिसाव की समस्या है, उसको ठीक कराया जा रहा है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। राजकमल यादव, जिलाधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: गैस कंपनी ने 200 जगह तोड़ी पेयजल लाइन, किसी ने ठीक नहीं कराई #GasCompanyBrokeDrinkingWaterLineAt200Places #NoOneGotItFixed #SubahSamachar