Noida News: झुग्गियों में चूल्हे-अंगीठी की जगह मिलेगा गैस कनेक्शन

डूसिब करेगा सर्वे, उज्ज्वला योजना के तहत हर परिवार को मिलेगा कनेक्शनअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।राजधानी की झुग्गी-बस्तियों में भी स्वच्छ हवा पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार सभी झुग्गियों में सर्वे कर यह पता लगाएगी कि कितने परिवार अब भी लकड़ी या कोयले से चूल्हा जला रहे हैं। इसके बाद ऐसे परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिलेगा ताकि वे धुएं से मुक्त होकर खाना बना सकें। सरकार ने तय किया है कि प्रदूषण केवल कारों या फैक्ट्रियों से नहीं बल्कि घरों से भी निकलता है। चूल्हे या अंगीठी से उठने वाला धुआं न सिर्फ हवा को जहरीला बनाता है बल्कि परिवारों की सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है। सरकार चाहती है कि हर घर में साफ-सुथरी व धुएं रहित रसोई हो। इसके लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डूसिब को झुग्गियों का सर्वे करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सड़कों और मोहल्लों में धूल रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और अन्य विभागों की टीमें सड़कों की सफाई और पानी के छिड़काव में जुटी हैं। फुटपाथ और सड़कों की मरम्मत हो रही है ताकि धूल उड़ना बंद हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तभी इलाके से हटें जब पूरी तरह सफाई और सुधार का काम पूरा हो जाए। प्रदूषण हॉटस्पॉट की सफाई की कार्रवाई तेज हुई है। लगातार पानी की बौछारें, मैकेनिकल क्लीनिंग और निर्माण स्थलों पर सख्त निगरानी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: झुग्गियों में चूल्हे-अंगीठी की जगह मिलेगा गैस कनेक्शन #GasConnectionsWillBeProvidedInPlaceOfStovesAndFireplacesInSlums. #SubahSamachar