Gauahar Khan: गौहर खान ने छोटे बेटे का नाम किया रिवील, जारी की पहली तस्वीर; बड़े भाई ने कराया परिचय
मनोरंजन जगत की चर्चित जोड़ी गौहर खान और जैद दरबार ने अपने फैंस के साथ एक बेहद खास खुशखबरी साझा की है। 1 सितंबर 2025 को इस दंपति के घर दूसरे बेटे का जन्म हुआ। अब उन्होंने अपने नन्हे मेहमान के नाम से पर्दा उठाया है। परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके छोटे बेटे का नाम फरवान रखा गया है। बड़े भाई जेहान ने करवाया परिचय फरवान के नाम का ऐलान भी बिल्कुल अनोखे और प्यारे अंदाज में किया गया। गौहर और जैद ने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बेटों की तस्वीर साझा की, जिसमें बड़े भाई जेहान अपने छोटे भाई का हाथ थामे दिखाई दिए। इस तस्वीर ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया। कैप्शन में लिखा गया – 'फरवान।' View this post on Instagram A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan) जन्म की खबर भी रही थी खास बता दें कि इससे पहले 3 सितंबर को गौहर और जैद ने अपने छोटे बेटे के जन्म की घोषणा की थी। उन्होंने पोस्ट के जरिए लिखा था – 'जेहान बड़े गर्व और खुशी के साथ अपने साम्राज्य में अपने छोटे भाई का स्वागत कर रहा है। हमारा बेटा 1 सितंबर 2025 को पैदा हुआ। हम सभी से दुआओं और प्यार की उम्मीद रखते हैं।' इस पोस्ट को देखकर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक ने परिवार को बधाइयां दी थीं। गौहर खान का अनुभव दूसरी प्रेग्नेंसी में गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि इस बार का अनुभव पहले से अलग रहा। उन्होंने कहा था कि, 'दूसरी प्रेग्नेंसी शारीरिक रूप से ज्यादा चुनौतीपूर्ण रही। हर बार का अनुभव अलग होता है और महिलाओं के लिए ये सफर व्यक्तिगत होता है। जब मैं जेहान को लेकर प्रेग्नेंट थी, तब सब कुछ काफी सहज था, लेकिन इस बार थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ी।' शादी से लेकर मातृत्व तक का सफर गौरतलब है कि गौहर और जैद ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती है। 2023 में उनके पहले बेटे जेहान का जन्म हुआ। अब फरवान के आने से परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। फरवान के नाम की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। इंडस्ट्री के कई सितारों ने कपल को शुभकामनाएं दीं। वहीं, फैन्स लगातार बच्चों की तस्वीरों पर प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 18:43 IST
Gauahar Khan: गौहर खान ने छोटे बेटे का नाम किया रिवील, जारी की पहली तस्वीर; बड़े भाई ने कराया परिचय #Television #Entertainment #National #GauaharKhan #ZaidDarbar #GauaharKhanBaby #GauaharKhanSecondSon #ZaidDarbarSon #GauaharKhanFarwaan #FarwaanNameMeaning #SubahSamachar