Nainital News: गौला खनन संघर्ष समिति ने आरटीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले सरेंडर वाहनों की फिटनेस पर पेनाल्टी लगाए जाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। वक्ताओं का कहना था कि सरेंडर वाहनों पर पेनाल्टी लगाई जा रही है, जबकि कामकाज ने होने के कारण वाहन सरेंडर हैं। इसके अलावा वाहन स्वामियों को फिटनेस पर दस गुना बड़े टैक्स पर राहत दी जाए। ट्रैक्टर- ट्राली पर लगे डबल टैक्स में राहत दी जाए। क्रशर स्वामी एक लिखित में भाड़ा तय किया जाए, जिससे में बीच में बदलाव न किया जाए। इसके बाद समिति सदस्यों ने परिवहन मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन आरटीओ को सौंपा। इस दौरान समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, इंद्र सिंह नयाल, जीवन कबड़वाल, गंगा दत्त पाठक, नफीस चौाधरी, कैलाश चंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:42 IST
Nainital News: गौला खनन संघर्ष समिति ने आरटीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन #Nainital #Haldwani #SubahSamachar