UP: गबन की रकम से काटी मौज, तीन दिन में जमा किए 5.26 करोड़, ऐसे किया बंटवारा; गौरव और रॉकी ने सुनाई पूरी कहानी

बैंक से रकम लेकर 22 एटीएम में डालने का काम करने वाले मुख्य आरोपियों गौरव और रॉकी को इतने रुपये देखकर लालच आ गया। इसलिए ही तीन दिन तक रोजाना रुपये का गबन करके उसे जमा करते रहे और 5.26 करोड़ रुपये जमा होने पर दोनों ने आधे-आधे बांट लिए। दोनों ने रुपये अपने खेत व घरों में गड्ढे खोदकर दबाने के बाद केवल खर्च के लिए रुपये निकाले और दिल्ली, हरिद्वार व चंडीगढ़ में मौज करते रहे। मुख्य आरोपी गौरव और रॉकी ने पूछताछ में रुपये गबन करने की पूरी कहानी पुलिस को बता दी। दोनों ने बताया कि रॉकी निवासी हसनपुर जिला शामली पहले से एटीएम में रुपये डालने वाली मेरठ की सीएमएस कंपनी में नौकरी करता था। जबकि गौरव निवासी आरिफपुर खड़खड़ी की नौकरी कुछ समय पहले अस्थाई तौर पर लगी थी और वह 11 फरवरी को स्थायी हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 08:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गबन की रकम से काटी मौज, तीन दिन में जमा किए 5.26 करोड़, ऐसे किया बंटवारा; गौरव और रॉकी ने सुनाई पूरी कहानी #CityStates #Meerut #Baghpat #UttarPradesh #BagpatPolice #SubahSamachar