Assam: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बढ़ा दी सीएम हिमंत सरमा की टेंशन, गोगोई ने कर दिया ये बड़ा एलान

असम कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बुधवार (12 नवंबर, 2025) को कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा के गठबंधन को हराने के लिए कई विपक्षी दल एक साथ मिल कर सियासी मैदान में उतरेंगे। गौरव गोगोई ने कहा कि राज्य में कम से कम आठ सियासी दलों ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। गौरव गोगोई ने कहा, ''विपक्षी दलों ने कई मुद्दों पर गहन चर्चा की। असम के लोगों को भाजपा के अत्याचार और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के अन्याय से आजादी दिलाने के लिए हम सब एक साथ आए हैं। 2026 के विधानसभा चुनाव हम एक साथ लड़ेंगे। आज की बैठक में यही अहम फैसला हुआ है।'' असम में बनने वाले विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, सीपीआई (एम), रायजोर दल, असम जातीय परिषद, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), जातीय दल-असोम (जेडीए) और ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (एपीएचएलसी) शामिल हैं। गौरतलब है कि असम में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल के महीने में होने की संभावना है। कांग्रेस ने अभी से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। असम कांग्रेस ने अपनी सियासी जमीन मजबूत करने और लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए एक नया संपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पार्टी के नेता राज्य भर के गांवों में रात बिताएंगे। आगामी चुनावों से पहले पार्टी के लोगों से जुड़ाव को मजबूत करने के मद्देनजर राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया। इस बैठक के बाद कांग्रेस ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों और नेताओं के बीच की दूरी को पाटना और उनकी चिंताओं को सुनना है। गौरव गोगोई ने कहा कि ये फैसला कांग्रेस की दमीनी स्तर से जुड़ने और आम नागरिकों की रोजमर्रा की जरूरतों को समझने की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Assam: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बढ़ा दी सीएम हिमंत सरमा की टेंशन, गोगोई ने कर दिया ये बड़ा एलान #IndiaNews #National #GauravGogoi #Opposition #AssamAssemblyElections #HimantaBiswaSarma #Bjp #Nda #SubahSamachar